झांसी। जनपद के उल्दन थाना क्षेत्र में दबंगों ने स्कूल में उपद्रव मचाया। जब इसका विरोध किया तो प्रधानाचार्य व अध्यापकों के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पीड़ित ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाही की।
उल्दन थानान्तर्गत ग्राम नोटा में प्राथमिक विद्यालय है। जहां मनोज मिश्रा प्रधानाध्यापक कार्यरत है। प्रतिदिन की भांति गत दिवस वह स्कूल थे। जहां अध्यापक बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान गांव के रहने वाले सुनील मिश्रा, प्रवेश पटेल, राकेश मिश्रा और हेमंत पटैरिया स्कूल पहुंचे। जहां उन्होंने गुण्डई दिखाते हुये उपद्रव शुरु कर दिया। जब उन्हें मना किया तो उन्होंने प्रधानाध्यापक और अध्यापक के साथ गाली गलौज करते हुये मारपीट की। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। इस प्रकार की गुण्डई गत दिवस ही नहीं बल्कि इससे पहले भी नजर आये। इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी।
पीएम पद के उम्मीदवार के तौर पर नीतीश कुमार के नाम की उठ रही मांग, असमंजस में कांग्रेस
ऋण डिफॉल्टर हीरा व्यापारी गुजरात में बनवा रहा अस्पताल, एचडीएफसी बैंक ने भेजा नोटिस
बीमारू का टैग हटाने का श्रेय शिवराज को देने के बावजूद भाजपा उन्हें सीएम उम्मीदवार बनाने को तैयार नहीं
Daily Horoscope