झांसी।एरच में उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला एवं सी ओ गरौठा बलधारी सिंह ने रात्रि में एरच बालू घाट का औचक निरीक्षण किया। जिसमें एरच घाट पर अभी रास्ते का कार्य होते हुए नजर आया। जिस कारण अभी खनन नहीं किया जा रहा था। उप जिलाधिकारी सुनील कुमार शुक्ला द्वारा वहां मौजूद ठेकेदारों के लोगों को चेतावनी दी गई कि किसी भी कीमत पर यहां अनाधिकृत रुप से खनन नहीं होने दिया जायेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सीमांकन के अन्दर ही खनन किया जाय, यदि नियम के विरुद्ध खनन का कार्य किया गया तो ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त से कार्रवाही की जायेगी। सीओ गरौठा बलधारी सिंह के द्वारा भी पत्रकारों से बातचीत में कहा गया है कि किसी भी प्रकार से अवैध खनन वरदास्त नहीं किया जायेगा अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। नियम के विरुद्ध अगर खनन किया गया तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पनडुब्बियों या पोकलैण्ड मशीनों का खनन में उपयोग किया गया तो खनन करने बालों के खिलाफ ऐसी कार्य वाही की जायेगी की कभी भी खनन के वारे में नहीं सोचेंगे नहीं।
थाना प्रभारी बी एल यादव को निर्देश दिया गया कि अगर कहीं भी क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत मिलती है तो तत्काल कार्यवाहीकी जाये।
मेरा नाम सावरकर नहीं है, मेरा नाम गांधी है, गांधी किसी से माफी नहीं मांगता - राहुल गांधी
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में गलत बयानी की और विषय पर कुछ नहीं बोला - भाजपा
पीएम मोदी की कर्नाटक को सौगात : बेंगलुरु में 4,249 करोड़ रुपये की लागत मेट्रो लाइन जनता को समर्पित
Daily Horoscope