झांसी। जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक प्राईवेट नर्सिंग होम में काम कर रहे मजदूर की विद्युत करंट से मौत हो गई। जानकारी होने पर पहुंचे मृतक के परिजनों ने हंगामा करते हुये डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग की। फिलहाल पुलिए ने आक्रोशित परिजनों को शांत कर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही की।
नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा निवासी रामस्वरुप मजदूरी कर अपना और परिवार का भरण पोषण करता था। बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के सामने रहने वाले डॉ. दीपक गुप्ता ने उसे अपने नर्सिंग होम में मजदूरी के लिये बुलाया। जहां डॉक्टर की लापरवाही के कारण रामस्वरुप को विद्युत करंट लग गया और उसकी मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी जैसे ही रामस्वरुप के परिजनों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे। इसके बाद डॉक्टर और उसके नौकर पर हत्या का आरोप लगाते हुये हंगामा करते हुये उपद्रव किया। हंगामें को देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
सुशील मोदी ने लालू परिवार से पूछे 5 सवाल, 'कहां से आए 141 भूखंड, 30 से ज्यादा फ्लैट'
युवा कांग्रेस ने भारत जोड़ो अभियान का आगाज किया
पेट्रोल के उत्पाद शुल्क में आठ रुपये और डीजल में छह रुपये प्रति लीटर की कटौती
Daily Horoscope