झांसी। जिस महिला ने जिंदगी साथ निभाने का वादा किया था। वहीं आज उसी महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। आरोप है कि आपत्तिजनक हालत में आशिक के साथ पकड़े जाने पर महिला ने पीट-पीटकर अपने पति की हत्या कर दी। यह घटना है जनपद के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र की। जहां सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी।
जनपद के सीपरी बाजार थानन्तर्गत ब्राह्मनगर में जगदीश अहिरवार अपरे परिवार के साथ बड़ा खुश रहता था। जगदीश की बहन का कहना है वह मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जगदीश की बहन का आरोप है कि उसकी भाभी के किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध सम्बंध थे। जिस कारण उसके भाई जगदीश और भाभी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। गत दिवस भी मालगोदाम के नजदीक उनका झगड़ा हुआ था। जिसे शांत करा दिया गया था।
गत दिवस भाई जगदीश ने भाभी को अपने आशिक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। जिसको लेकर उनमें झगड़ा हुआ और उसने आशिक के साथ मिलकर जगदीश की पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुबह जब इसकी जानकारी हुई तो थाने की पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाही शुरु कर दी।
सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की सुरक्षा का आदेश दिया, मुस्लिमों के प्रवेश पर लगी रोक हटाई
झारखंड की खदानों से निकाली जाने वाली मिथेन गैस देश भर की रसोइयों में पहुंचेगी, जल्द शुरू होगा उत्पादन
पत्नी से मिलना चाहता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, दो बार जेल में भूख हड़ताल पर गया, अधिकारी परेशान
Daily Horoscope