जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के कुशरना बाजार में बुधवार को एक असन्तुलित ट्रक ने टेंपो को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के मुताबिक केराकत कोतवाली थानान्तर्गत कुसरना गांव में कुशरना बाजार के पास एक असन्तुलित ट्रक ने बिजली का खम्भा तोड़ते हुए आटो में पीछे से टक्कर मार दिया। बताते हैं कि सवारियों को उतारने के लिए ऑटो ने ब्रेक लगाया था। इसी बीच पीछे से आ रहा ट्रक आटों पर चढ़ गया।
मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में सभी को बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई। बड़ी मशक्कत के बाद 6 घायलों को लोगों ने निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सीएचसी से अन्य सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन वहां दो यात्रियों की मौत हो गई। शेष की हालत गम्भीर बताई जा रही है।
--आईएएनएस
अंतरिक्ष में फहराया तिरंगा, पृथ्वी से 30 किलोमीटर दूर मनाई आजादी की 75वीं सालगिरह
कांग्रेस विधायक पानाचंद मेघवाल ने दिया इस्तीफा, जालौर की घटना से थे व्यथित
पीएम मोदी ने इलेक्ट्रिक वाहन अपनाने पर दिया जोर
Daily Horoscope