जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को जेसीबी मशीन से बालू हटाते समय दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई। एक का बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय राय ने बताया कि रेहटी गांव के निवासी महेंद्र यादव के घर के पास पिछले दिनों मंगवाए गए बालू को शुक्रवार को जेसीबी मशीन से बालू हटाते समय एक दीवार गिर पड़ी। इसकी चपेट में आकर चार बच्चे घायल हो गए। बच्चों को ग्रामीणों ने आनन फानन में मलबे से निकाला, लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि तीन घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में आयुष (12), असजद (6) और शिवहरि (आठ) है। वहीं चौथे बच्चा बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
भारत ने पाकिस्तान के लिए एयरस्पेस किया बंद : 23 मई तक फ्लाइट्स पर रोक, PM आवास पर हाईलेवल मीटिंग के बाद बड़ा फैसला...राहुल गांधी क्या बोले यहां पढ़ें
केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना की घोषणा की, राहुल गांधी ने समर्थन के साथ समयसीमा की मांग की
वाराणसी में भव्य कन्यादान महोत्सव, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने 125 कन्याओं का किया कन्यादान
Daily Horoscope