जौनपुर। जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के पचुरुखी गांव में देर रात सोते समय अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। यह वारदात भोर में करीब 3 बजे के आसपास की बताई जा रही है।घटना के बाद परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।इस दौरान परिजनों का आरोप है कि पुलिस एंबुलेंस से मृतक को जबरियन उतार कर अपने गाड़ी में रख लिया।जिसके बाद पुलिस और परिजनों में नोक झोंक भी हुई।उधर घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर गए और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मृतक गाड़ियों की धुलाई के कार्य करता था और वही पर मड़हा बनाकर सो भी रहा था। पुलिस शव को कब्जे में लेने को लेकर पोष्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पचरुखी गांव निवासी रामजी पटेल की सोते समय किसी ने कनपटी पर गन फायरिंग कर हत्या किया गया है परिजनों ने दो लोगो खिलाफ लिखित तहरीर दिया है उनके खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को हिरासत में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अजित पवार को बड़ी राहत, आयकर विभाग द्वारा सीज संपत्तियां मुक्त करने का आदेश
किसान आंदोलन में हरियाणा के नहीं, पंजाब के जत्थेदार किसान - कृष्ण बेदी
एनडीए के पक्ष में माहौल बनाना हमारा मकसद, जनता चुनेगी विकास वाली सरकार - उपेंद्र कुशवाहा
Daily Horoscope