• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

इंडोर स्टेडियम के निर्माण में हुआ लाखों का "खेल"

Millions of disturbances in the construction of Indoor Stadium - Jaunpur News in Hindi

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूविवि के विभिन्न भवनों के निर्माण में खेल किए जाने का मामला प्रकाश में आया। करोड़ों के बजट से शुरू हुए दर्जनों भवनों में करोड़ों खर्च के बावजूद निर्माण प्रोजेक्ट आधे-अधूरे लटके पड़े हैं। इसी क्रम में इन्डोर स्टेडियम के नींव का पता नहीं चला और उस पर एक करोङ 15 लाख रुपये बहा दिए गए। जबकि शासन से मिले दो करोङ कागजों तक ही सिमट गये। जिसके चलते हजारों खिलाडियों के अरमानों पर पानी फिर गया।

पूर्वाचल विश्वविद्यालय ने खिलाडिय़ों को पियू परिसर में इण्डोर स्टेडियम का सपना दस वर्ष पूर्व से ही दिखाना शुरू कर दिया था, लेकिन वह आज तक पूरा नहीं हो सका, लम्बे अरसे से इण्डोर स्टेडियम की मांग चल रही थी, जिसका शिलान्यास बसपा सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री रहे डा. राकेशधर त्रिपाठी व वस्त्र उद्योग एवं व्यवसायिक शिक्षा मंत्री जगदीश नारायण राय के हाथों द्वारा सत्र- 19 सितम्बर 2011 को हुआ, उस समय उच्च शिक्षा मंत्री ने इसके लिए ढाई करोङ का बजट शासन से देने की बात फाईनल कर दिया।

बाद में बजट भी पियू के जरिए निर्माण एजेन्सी राजकीय निर्माण निगम को दिया, यह तय हो गया कि इण्डोर स्टेडियम 5 करोङ 77 लाख रुपये के बजट में बन जायेगा, जिसके लिए पियू ने पहली धनराशि एक करोङ 15 लाख रुपये का बजट राजकीय निर्माण एजेंसी को दे भी दिया, जिसके उपरांत इण्डोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू हो गया।

करीब दो बीघे के परिक्षेत्र में बनने वाले इस स्टेडियम के गिनती के पिलर खङे हो सके, वह भी आधे अधूरे रहे हैं, नीव के अस्तित्व का पता ही नहीं है लेकिन इस पर खर्च सवा करोङ दिखाया गया है, जबकि शासन ने भी पहली किस्त में दो करोङ रुपये अवमुक्त कर दिया था, शेष पचास लाख दूसरे किस्त में जारी करने थे, स्टेडियम का निर्माण कार्य छ माह तक चला उसके बाद बन्द हो गया, पाच वर्ष बीत जाने के बाद भी इण्डोर स्टेडियम का कार्य नहीं शुरू हुआ, बल्कि उसमें अब बङे बङे घास का बगीचा लग चुका है, सूत्रों की मानें तो इसमें लाखों रुपये का घोटाला हुआ है, घोटाले के खेल में कई लोग शामिल हैं, जिसकी शिकायत किसी ने शासन से कर दिया था, उसके परिपेक्ष्य में बजट में हुए खेल की गोपनीय जांच शासन स्तर से की जा रही है , निर्माण के लिए देने वाली शेष बजट पर रोक लगा दी गई है।

इस बारे में पियू के वित्त अधिकारी एम के सिंह का कहना है कि इण्डोर स्टेडियम के निर्माण में निर्माण एजेंसी के पीएम व जेई ने भारी भरकम हेराफेरी की है, मामला संज्ञान में आया तो उनके खिलाफ हर स्तर से लिखा-पढी की कार्रवाही चल रही है, शासन का पैसा भी वही लोग बन्दरबाट किए हैं, शीघ्र कोई निर्णायक कदम उठाया जाएगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Millions of disturbances in the construction of Indoor Stadium
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: millions, disturbances, construction, indoor stadium, veer bahadur singh purvanchal university, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaunpur news, jaunpur news in hindi, real time jaunpur city news, real time news, jaunpur news khas khabar, jaunpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved