• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जौनपुर: खेत में युवती की गला रेतकर हत्या, पुलिस कर रही आरोपी प्रेमी की तलाश

Jaunpur: Young woman found murdered in a field with her throat slit; police searching for her accused lover - Jaunpur News in Hindi

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के सुजानगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई, जब सुल्तानपुर गांव के बाहर धान के खेत में एक 22 वर्षीय युवती का शव मिला। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि उसकी गला रेतकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। सीओ विवेक कुमार सिंह सहित पुलिस के आला अधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। युवती की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में हुई है। उसके गले पर धारदार हथियार से वार के गहरे निशान पाए गए हैं। परिजनों ने नरहन पुर निवासी अमित सरोज पर हत्या का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि युवती और अमित के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी रंजिश के चलते अमित ने युवती की हत्या कर दी और शव को खेत में फेंककर फरार हो गया।
सीओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का कारण प्रारंभिक जांच में प्रेम प्रसंग प्रतीत हो रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया है, जो संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि युवती के पड़ोसियों से भी पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट आने के बाद मामले में और साक्ष्य मिल सकते हैं।
वहीं, इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि खुलेआम गांव में युवती की हत्या होने पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Jaunpur: Young woman found murdered in a field with her throat slit; police searching for her accused lover
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jaunpur, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, jaunpur news, jaunpur news in hindi, real time jaunpur city news, real time news, jaunpur news khas khabar, jaunpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved