जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में पूर्व विधायक सोमारू राम के पुत्र मनोज सरोज ने एक युवक को घर में घुसकर गोली मार दी। इस हमले में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में वाराणसी रेफर कर दिया गया है। गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों ने मनोज सरोज की बुलेट मोटर साइकिल ईंट-पत्थर से कूचकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना केराकत कोतवाली मुरारा गांव के पास की है। पूर्व विधायक सोमारूराम के पुत्र मनोज सरोज की आजाद नगर बाजार में सरकारी शराब की दुकान है। उसको यह शक था कि जितेंद्र सरोज अवैध रूप से उनके क्षेत्र में शराब बेचता है। आरोप है कि इसी बात को लेकर वह अपनी बुलेट से उसके घर पहुंच गया और युवक से पूछने लगा कि तुम दारू बेचते हो? इस पर उसने कहा कि 'मैं अभी ट्रक लेकर आया हूं। देख लो ट्रक पर दारू है की नहीं।' इसी बीच कहासुनी के दौरान मनोज सरोज ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से जितेंद्र के ऊपर फायर कर दिया। इसमें जितेंद्र के एक हाथ में लगी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसकी बुलेट को ईंट-पत्थर से कूचकर क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं आनन-फानन में घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर मनोज को शनिवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल, खोखा और बुलेट बाइक बरामद की गई।
--आईएएनएस
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope