जौनपुर। यूपी के जौनपुर जिले के लासा गांव में रात के समय सियार के हमले से एक महिला समेत लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी मछलीशहर में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई, और आक्रोशित ग्रामीणों ने सियार को घेरकर उसकी जान ले ली, जिससे गांव में राहत की लहर दौड़ गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बहराइच और लखीमपुर खीरी में जंगली जानवरों के आतंक की बढ़ती समस्याओं को देखते हुए, ग्रामीणों ने रात को भेड़ियों के हमलों से बचने के लिए पहरा देना शुरू कर दिया है। वन विभाग की टीम भी ड्रोन कैमरों के माध्यम से निगरानी रख रही है। बहराइच में आदमखोर भेड़ियों के हमलों से लगभग एक दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है। इसी कड़ी में जौनपुर जिले के लासा गांव में भी देर रात एक पागल सियार ने सोते समय ग्रामीणों पर हमला बोल दिया, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मेजर तपीस कुमार ने बताया कि लासा गांव में जंगली जानवर के हमले से घायल हुए लोगों का सीएचसी में इलाज किया गया है और सभी लोग अब खतरे से बाहर हैं। इसके अतिरिक्त, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में जाकर टीकाकरण भी कराया।
एनसीबी ने गुजरात एटीएस के साथ मिलकर एक फैक्ट्री से 1800 करोड़ से ज्यादा की ड्रग्स जब्त की
एआई दुनिया के लिए परमाणु बम जिनता खतरनाक - विदेश मंत्री जयशंकर
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope