जौनपुर | जौनपुर जिले में बाइक सवार अपराधियों ने एक हिस्ट्रीशीटर पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान योगेश यादव (32) के रूप में हुई है, जो 24 से ज्यादा मामलों में नामजद है और 1 दिसंबर को जमानत पर रिहा हुआ था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी है।
बदलापुर पुलिस सर्कल के अधिकारी शुभम द्विवेदी ने कहा, यादव का क्रिमिनल बैकग्राउंड था और 12 से अधिक मामलों में उसका नाम दर्ज था। वह एक स्थानीय पार्षद था। उसके सिर में गोली लगी और अस्पताल ले जाने से पहले ही उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
घटना बदलापुर थाना अंतर्गत उस समय हुई, जब यादव और तीन दोस्त सरोखनपुर के राम जानकी मंदिर तिराहे पर चाय पी रहे थे।(आईएएनएस)
ओडिशा ट्रेन हादसा: मरने वालों की संख्या 261 पहुंची, पीएम मोदी दुर्घटना स्थल के लिए रवाना
बीमार पत्नी से मिले मनीष सिसोदिया
ओडिशा ट्रेन हादसा: अस्पतालों के बाहर रक्तदान के लिए लगीं युवाओं की कतारें
Daily Horoscope