जौनपुर। नगर में सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक गाजी मियां का मेला बृहस्पतिवार को मनेछा स्थित रौजा से चलकर नगर के उत्तरी सीमा स्थित गुरखेत के मैदान में पहुंचा। नगर के डफाली समुदाय की अगुवाई में ये मेला गाजी मियां की बारात के रुप में पहुंचा। मेले में भारी संख्या में अकीदतमंद गाजी मियां का निशान लेकर गाजे बाजे के साथ नियत स्थान पर जमा हुए। जहां लोगों ने लहबर लेकर गाजे बाजे के साथ मन्नत का धागा बांधा और हजरत बेसिर के शहीद बाबा की मजार पर मत्था टेककर अगरबत्ती सुलगाई। मेले में शामिल जायरीन की मान्यता है कि गाजी मियां सबके मन की मुरादें सुनकर पूरी कर देते हैं और प्रेत बाधा दूर हो जाती है। मेले के दौरान लोगों ने मौत का झूला और जादू का आनंद भी लिया। इस बार प्रशासन की सख्ती के चलते आर्केस्ट्रा और जुआ के फड़ नहीं चले। दूसरी ओर मेले के दौरान जेबकतरों ने भी हाथ दिखाई और दर्जनों लोगों की जेब साफ कर ली।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वक्फ संशोधन मामला - केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, बताया कानून में बदलाव क्यों जरूरी
पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत वापस भेजने का आदेश, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्रियों को दिए निर्देश
जम्मू-कश्मीर में सेना प्रमुख और कमांडर्स की अहम बैठक, आतंकवाद पर चोट की तैयारी
Daily Horoscope