जौनपुर । उत्तर प्रदेश के
जौनपुर की एक अदालत ने सोमवार को मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद
उमाकांत यादव को 27 साल पुराने ट्रिपल मर्डर केस में उम्रकैद की सजा सुनाई।
मामले में सात अन्य को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अदालत ने पूर्व सांसद पर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
मामला
फरवरी 1995 का है, जब जौनपुर में शाहगंज राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के
लॉकअप में बंद राज कुमार यादव को छुड़ाने के प्रयास में कांस्टेबल अजय
सिंह, लल्लन सिंह और एक अन्य व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
सरकारी
अधिवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शाहगंज जीआरपी में
पदस्थापित कांस्टेबल रघुनाथ सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि फरवरी 1995
में राइफल और पिस्टल से लैस उमाकांत यादव अपने साथियों के साथ जीआरपी चौकी
पर आया था।
उमाकांत यादव ने लॉकअप में बंद राज कुमार यादव को जबरन
छुड़ाने की कोशिश की। उसने गोली चला दी और फायरिंग में अजय सिंह और लल्लन
सिंह के अलावा एक अन्य की मौत हो गई।
--आईएएनएस
अभिनेत्री वहीदा रहमान को मिलेगा 2023 दादा साहब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार
नई दिल्ली : एक ज्वेलरी शोरूम में 25 करोड़ रूपये की चोरी ,दीवार में छेद कर शोरूम में पहुंचे चोर
पीएम मोदी ने कहा, केंद्र ने पिछले नौ साल में मिशन मोड में योजनाएं लागू की हैं
Daily Horoscope