जौनपुर (उत्तर प्रदेश) । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यहां बड़ी मस्जिद इलाके के पास मोहल्ला रोजा अर्जन में गुरुवार आधी रात को एक दो मंजिला मकान के गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलने पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त घर गिरा उस वक्त परिवार के लोग सो रहे थे।
स्थानीय लोगों ने फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू कर दिया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतकों में अजीमुल्ला, मोहम्मद कैफ, संजीदा, मिस्वा और मोहम्मद सैफ शामिल हैं। 5 अन्य घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
(आईएएनएस)
उदयपुर हत्याकांड : आरोपियों की रिमांड की मांग करेगी एनआईए, आईएसआईएस के सम्पर्क में थे आरोपी
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले नड्डा भाजपा पदाधिकारियों से मिले
महाराष्ट्र : उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'शिवसेना नेता' पद से किया 'बर्खास्त'
Daily Horoscope