जौनपुर, बदलापुर। खजुरन गांव स्थित श्री आरपी इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई बोर्ड का मंगलवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम शुक्ला द्वारा फीता काटकर भव्य उद्घाटन किया गया। शुक्ल ने कहा कि ग्रामीणांचल क्षेत्र में शहरों की तरह गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने का जो प्रयास किया गया है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तायुक्त शिक्षा से ही बच्चों का भविष्य संवरेगा। कार्यक्रम को ओमप्रकाश दुबे बाबा, विधायक जफराबाद हरेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन टीएन सिंह, विधायक लम्भुआ देवमणि दुबे, विधायक बदलापुर रमेश मिश्र, एमएलसी वृजेश सिंह प्रिन्सू ने भी संबोधित किया।
इसके पूर्व मुम्बई से आये कलाकार मुकुन्द मिश्र व वाराणसी की स्नेहा मिश्रा ने ऐ मेरे वतन के लोगों। आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों का गीत प्रस्तुत कर लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सुभाष तिवारी एवं संचालन प्रमोद कुमार शुक्ल मोनू ने किया।
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से लाभार्थियों के साथ करेंगे बात
अमित शाह प्रधानमंत्री संग्रहालय देखने पहुंचे
गुजरात चुनाव से पहले भाजपा का 51,000 बूथों के मतदाताओं तक पहुंचने का लक्ष्य
Daily Horoscope