जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में जौनपुर-मिजार्पुर रोड पर रविवार सुबह एक अनुबंधित बस गिट्टी लदी ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस वार तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं कई लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते हैं कि हादसा ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के चलते हुआ।
रामपुर थाना क्षेत्र में जौनपुर-मिर्जापुर रोड रविवार सुबह 6:30 बजे मिर्जापुर जा रही अनुबंधित सरकारी बस सामने से आ रहे गिट्टी लदे ट्रक से टकरा गई। इस जोरदार हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के साथ ही मौके चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर आए ग्रामीणों व राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मद्द से शवों घायल यात्रियों को बस से निकाला और सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मडियाहूं पहुंचाया। 6 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दो मृतकों की पहचान उजागिर विश्वकर्मा (60) निवासी फैजाबाद व मुकेश मोदनवाल मड़ियाहूं जिला जौनपुर के रूप में की है। वहीं एक साधू वेषधारी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं हादसे के बाद ट्रक व बस चालक फरार बताए जा रहे हैं।
बताते हैं कि हादसा ट्रक चालक को आई नींद की झपकी के कारण हुआ है।
--आईएएनएस
जम्मू-कश्मीर : रामबन में दोबारा बारिश से राहत कार्य बाधित, हाईवे पर भी असर
चेन्नई ने मुंबई को दिया 177 रन का टारगेट, रोहित-रिकेलटन की तूफानी शुरुआत, दिन के मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब को 7 विकेट से हराया
अदालत पर टीका-टिप्पणी ठीक नहीं, यह नहीं होना चाहिए : तेजस्वी यादव
Daily Horoscope