मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के तिलोरा बाजार के निकट दो बाइक में आमने सामने भिड़ंत गई गई। जिसमे छः लोग घायल हो गए थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बताते है की इलाहाबाद फूलपुर थाना क्षेत्र के पिरावना गांव निवासी 27
वर्षीय विनोद , 23 वर्षीय रोहित , 16 वर्षीय श्वेता और 3 वर्षीय अंश एक
ही मोटर साइकिल से रिश्तेदारी से वापस घर जा रहे थे। वहीं भदोही जनपद के
गोपिगंग निवासी 49 वर्षीय सुरेश गुप्ता , 9 वर्षीय खुशी को बाइक पर बैठाकर
मछलीशहर आ रहे थे। दोनों बाइक सवार अभी तिलोरा बाजार के निकट ही पहुंचे ही
थे कि दोनों बाइक सवार अनियंत्रित होकर आपस में आमने सामने भीड़ गए। भिड़ंत
इतनी जबरदस्त थी कि सभी बाइक से छिटक कर दूर जा गिरे। अगल बगल के लोगों ने
भिड़ंत की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों
को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर पहुँचाया। जहाँ पर चिकित्सकों ने
अन्श, विनोद, श्वेता, सुरेश की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर
दिया। जबकि खुशी और रोहित का इलाज सीएचसी मछलीशहर में चल रहा है।
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope