जौनपुर । उत्तर प्रदेश के जौनपुर में शनिवार तड़के सड़क किनारे खड़े ट्रक से एसयूवी के टकराने की घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए। ये सभी लोग इलाहाबाद जा रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यह घटना शनिवार तड़के तीन बजे रायबरेली-जौनपुर राजमार्ग पर हुई। वाराणसी के कठिराव गांव से तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एसयूवी की ट्रक से टक्कर हो गई।
पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि प्रथम दृष्टया लगता है कि एसयूवी के ड्राइवर को ड्राइविंग के दौरान नींद आ गई थी, जिस वजह से यह घटना हुई।
घायलों को मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पांच को मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि बाकी के सात लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मृतकों की पहचान जय प्रकाश (35), उनकी पत्नी सरिता देवी (34), सुशीला देवी (31), शर्मिला (20) और मनोज पटेल (28) के रूप में की गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
--आईएएनएस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा : स्वतंत्र, खुले और नियम-आधारित इंडो-पैसिफिक के लिए खड़ा है भारत
नीतीश कुमार पहुंचे विकास भवन, मंत्री सहित कई अधिकारी मिले गायब, सीएम ने जताई नाराजगी
चंद्रबाबू नायडू की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित
Daily Horoscope