कोंच-जालौन। जालौन के प्रताप नगर मुहल्ले के लवली चौराहे पर सीवर चैम्बर से ओवरफ्लो हो रहा गंदा पानी लोगों के जीवन को मुश्किल बना रहा है। बुधवार को मुहल्लेवासियों ने उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए इस गंभीर समस्या की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
लोगों ने बताया कि लवली चौराहे के पास सीवर का पानी सड़कों पर फैल रहा है, जिससे न केवल मंदिर जाने में परेशानी हो रही है, बल्कि वृद्धों को भी स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खांसी और दमा से ग्रसित बुजुर्गों के लिए यह स्थिति और भी खतरनाक हो गई है, क्योंकि इस गंदगी से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
मुहल्लेवासियों ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि जल संस्थान को निर्देशित कर इस समस्या का समाधान कराया जाए और वाईपास पाइप डलवाया जाए, ताकि यह समस्या स्थायी रूप से खत्म हो सके। इस अवसर पर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय लोहिया, मंत्री राजेश अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार, राजीब गुप्ता, अंकुर अग्रवाल समेत अनेक स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
केंद्र सरकार कर रही आम आदमी की अनदेखी, अमीरों का कर्जा हो रहा माफ : प्रियंका गांधी
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर के ग्रेनेड हमले में 12 से अधिक दुकानदार घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने की निंदा
'रोक दी थी फाइल', तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर नौकरी नहीं देने का लगाया आरोप
Daily Horoscope