जालौन। किसानों की लगातार शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने विद्युत विभाग के दफ्तर में छापेमारी की। यह कार्रवाई उरई स्थित विद्युत कार्यालय में की गई, जहां किसानों की समस्याओं के प्रति विभाग की लापरवाही उजागर हुई।
किसानों ने फसल के समय में विद्युत सप्लाई की कमी और विभाग की अनदेखी के खिलाफ शिकायतें की थीं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जितेंद्र नाथ को कड़ी फटकार लगाई, जिससे कार्यालय में हड़कंप मच गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
डीएम ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें और यह सुनिश्चित करें कि फसल के समय में विद्युत आपूर्ति में कोई कमी न आए। इस छापेमारी ने विभाग में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया है और किसानों की आवाज को सुनने की आवश्यकता को भी उजागर किया है।
सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम सरदार पटेल की आत्मा को संतोष प्रदान करते हैं : अमित शाह
इल्तिजा मुफ्ती की भाषा बहुत गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक : रविंदर रैना
अभी नहीं रोका गया तो और बदतर हो जाएगी बांग्लादेश की स्थिति : राधारमण दास
Daily Horoscope