हाथरस। जिलाधिकारी ने सोमवार को सादाबाद में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई की। डीएम ने जोर देकर कहा कि सभी विभागीय अधिकारी ब्लॉक स्तर की समस्याओं का समाधान ब्लॉक पर और तहसील स्तर की समस्याओं का समाधान तहसील पर ही समयबद्ध सुनिश्चित करें। उन्होंने जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी। जिला अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने मौके पर दिव्यांगजनों की जांच करके 62 दिव्यांगों को विकलांग प्रमाणपत्र प्रदान कर राहत दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंगलवार को जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, सीडीओ जावेद अख्तर जैदी, एसडीएम अभिषेक कुमार सिंह एवं अन्य अधिकारियों के साथ सादाबाद में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के बारे में अधिकारियों से अपेक्षा की। आज तहसील समाधान दिवस में दर्ज 239 प्रार्थना पत्रों में से 63 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई।
भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त
महिला टी20 विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से पीटा
हरियाणा में एग्जिट पोल अगर नतीजों में बदले तो कौन होगा कांग्रेस की ओर से सीएम का चेहरा, जानें कितने हैं दावेदार
Daily Horoscope