हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता, जिसकी बाद में मौत हो गई थी, उसके परिजन बुधवार को जिला अदालत में मामले की सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं होंगे। पीड़िता के परिवार की वकील सीमा कुशवाहा के अनुसार, "पीड़िता के परिवार के सदस्यों और मैंने सुरक्षा की चिंता के चलते बुधवार को अदालत की कार्यवाही में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। मेरी ओर से अदालत में एक आवेदन पेश किया जाएगा और उसमें निर्णय के बारे में बताया जाएगा।" हर सुनवाई के लिए कुशवाहा दिल्ली से हाथरस जाती हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें कि 5 मार्च को कुछ लोगों ने कथित रूप से पीड़िता के परिवार और उनके वकील को कोर्ट रूम में धमकाया था, जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने हाथरस के जिला न्यायाधीश को घटना पर एक रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया था।
लखनऊ में 19 मार्च को मामले की अंतिम सुनवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत में एक आवेदन पेश कर राज्य की किसी अन्य अदालत में हाथरस से मामले को स्थानांतरित करने की मांग की थी। सीमा ने कहा, "अब हाई कोर्ट तय करेगा कि अगली सुनवाई में क्या किया जाए।"
हाथरस जिले में 4 सितंबर को एक दलित युवती के साथ 4 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था। इसके 29 सितंबर की सुबह उसकी मौत हो गई और उसके परिवार की सहमति के बिना ही स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिया था। इस मामले को लेकर पूरे देश में आक्रोश भड़क गया था।
--आईएएनएस
राहुल गाँधी ने कहा : मध्य प्रदेश हिंदुस्तान में भ्रष्टाचार का सेंटर है,बच्चों के फंड, मिड डे मील के फंड चोरी किए
राजस्थान के जयपुर में दो बाइक की टक्कर के बाद दो पक्षों में हिंसक झड़प ,एक युवक की पीटकर हत्या, भीड़ ने बंद करवाईं दुकानें
ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त को कट्टरपंथियों ने स्कॉटलैंड गुरुद्वारे में प्रवेश करने से रोका
Daily Horoscope