हाथरस। हाथरस मामले को लेकर जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। वहीं योगी सरकार के द्वारा जिस एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी टीम ने इस मामले में पूछताछ तेज कर दी है। एसआईटी की ओर से गुरुवार को ही गांव के करीब 40 लोगों को पूछताछ के लिए नोटिस सौंपा गया था और आज (शुक्रवार) को पूछताछ के लिए बुलाया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान गांव में सुरक्षा- व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। गांव की हर गली मोहल्ले में पुलिस तैनात है। वहीं, पीड़िता के परिवार के घर के आसपास सीसीटीवी कैमरे से नज़र रखी जा रही है। एसआईटी की तरफ से गांव वालों से घटना स्थल, घटना के बाद अंत्येष्टि स्थल के बारे में सूचना ली जाएगी। इस दौरान शुक्रवार को ही डीआईजी शलभ माथुर हाथरस पहुंचे, जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार से मुलाकात की। शलभ माथुर ने कहा कि यहां आकर उन्होंने इंतजाम का जायजा लिया है, परिवार सुरक्षा से संतुष्ट है।
वैक्सीनेशन रूम में ज्यादा भीड़ न लगाएं, टीका लगवाने वालों का फूल देकर स्वागत करें : जावडेकर
अमित शाह बोले- PM मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना के खिलाफ दुनिया में सबसे सफल जंग लड़ी है
तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर हमला, कहा- बिहार 'क्राइम कैपिटल ऑफ द कंट्री' बनती जा रही है
Daily Horoscope