हाथरस। प्रदेश शासन द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती को ’’गरीब कल्याण वर्ष’’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती को ’’गरीब कल्याण वर्ष’’ के रूप में मनाने हेतु जिले में दिव्यांगजनों को दिव्यांगता के अनुसार उनका दैनिक जीवन सुगम बनाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण कराये जायेंगे। उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण अनुदान योजना को पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्मशती के अवसर पर जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हांकन प्रत्येक दशा में 30 जून तक करने के लिये अधिकारियों को समुचित निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्र के तहत विकास खण्ड/नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों के पात्र दिव्यांगजनों को चिन्हित करने के लिये शिविर आयोजित किये जायेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
साबरमती से प्रयागराज का सफर खत्म : यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर नैनी जेल पहुंची
आरक्षण विवाद: बंजारों ने येदियुरप्पा के घर पर किया पथराव
पंजाब में गिरफ्तार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह का गनमैन
Daily Horoscope