हाथरस।
चंदपा कोतवाली इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग 93 के मीतई बाईपास पर
अपने मंदिर पर सो रहे बुजुर्ग अधेड़ की सिर पर प्रहार कर 29 जुलाई की रात
को हत्या कर दी गई थी। परिजन जब सुबह चाय देने पहुंचे तब बुजुर्ग की हत्या
की जानकारी हुई थी।आज उसकी हत्या का का खुलासा करते हुए सीओ सादाबाद ने
बताया की ह्त्या उसके ही सगे भाई ने 3 बीघा जमीन को लेकर फावड़े से प्रहार
कर की थी। जिसको गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हाथरस
जिले के गांव मीतई का 55 साल का अधेड़ वीरेंद्र पुत्र हरिशंकर ने घर से दूर
मीतई बाई पास पर मंदिर बनवाया था। उस दिन रात भी मंदिर पर ही सोने
गया था। सुबह हत्या की जानकारी परिवार के लोगों ने पुलिस को दी थी । इलाका
पुलिस ने हत्यारों की खोज के लिए डॉग स्क्वायड की भी मदद भी ली ।
वहीं,
सीओ सादाबाद योगेश कुमार ने जांच पड़ताल करने के बाद बताया था कि मृतक
वीरेंद्र हिस्ट्रीशीटर था। उसके खिलाफ जिले के कई थानों में डकैती लूट
अपहरण आदि के मुकदमे दर्ज थे ।
हत्या का खुलासा करते हुए सीओ सादाबाद ने बताया कि वीरेंद्र की हत्या
उसके ही सगे भाई भगवान दास ने जमीन के लिए की थी। दोनों के बीच में जमीन
को लेकर विवाद था। हत्या में प्रयुक्त हथियार फावड़ा भी बरामद कर लिया
है। वहीं आरोपी भाई भगवान दास ने बताया की उसका भाई उसको खेत के लिए अपने
ट्यूबेल से पानी नहीं दे रहा था जिसके कारण उसकी बैगन की फसल सूख रही थी इसलिए उसको मार दिया।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope