हाथरस । हाथरस की
एक विशेष पोक्सो अदालत ने दो साल पहले 13 साल की बच्ची से दुष्कर्म और फिर
उसे आग लगाने वाले दोषी को मौत की सजा सुनाई है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पोक्सो कोर्ट के विशेष न्यायाधीश ने गुरुवार को मोनू ठाकुर के लिए
मौत की सजा का एलान किया और उस पर 1.68 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।
अतिरिक्त
जिला और सत्र न्यायाधीश (पोस्को), हाथरस अदालत, प्रतिभा सक्सेना ने इसे एक
ऐसा कृत्य करार दिया, जो 'एक व्यक्ति की आत्मा को झकझोर देता है'।
उन्होंने उस व्यक्ति को दोषी करार दिया उसे 'फांसी' की सजा सुनाई है ।
15
अप्रैल 2019 को, जब नाबालिग अपनी दादी के साथ घर पर अकेली थी तो उसी गांव
के 26 वर्षीय ठाकुर ने घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
अलीगढ़
के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में तत्कालीन अतिरिक्त सिटी मजिस्ट्रेट
के समक्ष अपने बयान में लड़की ने कहा था कि वह छत पर खाना बना रही थी, जब
आरोपी रात करीब 10 बजे घर में दाखिल हुआ और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
जब वह चिल्लाई तो उसकी दादी उसे बचाने आई लेकिन उसने उन्हें धक्का दे दिया।
उसने किसी को कुछ न बताने की धमकी दी और फिर मिट्टी का तेल डालकर जिंदा
जला दिया।
पीड़िता ने अस्पताल में अपना बयान दर्ज कराया और आरोपी की पहचान भी की।
उसके
माता-पिता अपने रिश्तेदारों से मिलने बाहर गए हुए थे। स्थानीय लोग उसे एक
अस्पताल ले गए जहां 15 दिनों तक संघर्ष करने के बाद 1 मई को उसने दम तोड़
दिया।
लड़की के परिवार ने ठाकुर के खिलाफ सिकंदरा राऊ थाने में प्राथमिकी दर्ज की थी।
--आईएएनएस
राज्यसभा : जम्मू-कश्मीर से जुड़े बिल पर संसद की मुहर, शाह बोले - नए कश्मीर की शुरुआत
मध्यप्रदेश से शिव-राज की विदाई, मेहनत की मामा ने और मुख्यमंत्री बन गए मोहन यादव
जम्मू-कश्मीर के लोगों के हकूक की बहाली के लिए लड़ाई जारी रखने को हम प्रतिबद्ध : उमर
Daily Horoscope