हरदोई। जनपद के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डांडा गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव के बाहर स्थित एक बाग में खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे अपने मामा के घर गर्मी की छुट्टियां मनाने आए थे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, लालपुर भैंसरी गांव निवासी 11 वर्षीय दुर्गेश और पिहानी थाना क्षेत्र के चंदेली गांव निवासी 10 वर्षीय कार्तिक गर्मी की छुट्टियों में अपने मामा के घर गौरा डांडा गांव आए हुए थे। बुधवार शाम को दोनों गांव के 12 वर्षीय पवनीश के साथ गांव के बाहर स्थित ब्लॉक प्रमुख उदयराज के बाग में खेलने गए थे।
बताया जा रहा है कि बाग में हाल ही में खुदाई के दौरान एक गहरा गड्ढा बना था, जिसमें बीते दिनों हुई बारिश के कारण पानी भर गया था। खेलते समय अचानक एक किशोर का पैर फिसला और वह गड्ढे में गिर गया। दोस्त को डूबता देख बाकी दोनों किशोर भी उसे बचाने के लिए गड्ढे में उतर गए, लेकिन गहराई और फिसलन के कारण वे भी पानी में डूब गए।
घटना के समय बच्चों ने शोर मचाकर मदद भी मांगी, लेकिन जब तक बाग में मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे, तब तक तीनों बच्चे डूब चुके थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला और टड़ियावां सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अमले ने घटनास्थल का मुआयना किया। टड़ियावां थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही बाग में गहरे पानी भरे गड्ढे को लेकर जिम्मेदारों से भी पूछताछ की जाएगी।
इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यूएस टैरिफ पॉलिसी पर अनिश्चितता से शेयर बाजार लाल निशान में खुला, आईटी शेयरों पर दिखा दबाव
यमन में हत्या के आरोप में सजा काट रही नर्स निमिषा प्रिया की फांसी रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
शिवसेना के नाम और निशान विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
Daily Horoscope