हरदोई। जिले के बालामऊ रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन अंडरपास में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। अंडरपास के गड्ढे में मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद से मजदूरों में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगातार बारिश के कारण गड्ढे के किनारे की मिट्टी अचानक धंस गई। इस दौरान वहां काम कर रहे कई मजदूर मलबे में दब गए। अन्य मजदूरों ने तुरंत रेस्क्यू कर दबे हुए साथियों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक एक मजदूर, हरी निषाद निवासी औरैया की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। हादसे में सोनू, दिव्यांशु, पिंटू और सरल निवासी सुठेना गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ठेकेदार द्वारा बारिश के बावजूद कार्य कराया जा रहा था। मजदूरों को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए थे। हादसे के पीछे मानकों की अनदेखी और लापरवाही को जिम्मेदार बताया जा रहा है। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से श्रमिकों में दहशत का माहौल है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने की चीनी उपराष्ट्रपति से मुलाकात, भारत-चीन संबंधों को सामान्य करने पर जोर
यमन में हत्या के आरोप में सजा काट रही नर्स निमिषा प्रिया की फांसी रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई
दिल्ली : कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच
Daily Horoscope