शमीम ने संवाददाताओं को बताया कि उनका बिजली का मासिक बिल 700 से 800 रुपए के आसपास आता है।
बुजुर्ग ने बताया लेकिन इस बार बिजली विभाग ने हमें पूरे शहर का बिल थमा दिया है।
वहीं, लखनऊ में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस
मामले की जानकारी नहीं है, ऐसे में वह कुछ नहीं कह सकते। जब उन्हें इस बारे
में बताया गया तो उन्होंने कहा कि यह तकनीकी खामी हो सकती है, जिसे सुधार
लिया जाएगा।
लेकिन तब तक, शमीम और उनके परिवार को अंधेरे में ही रहना पड़ेगा।
(आईएएनएस)
भारतीय शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1,769 अंक फिसला, निवेशकों के डूबे 10 लाख करोड़ रुपये
हरियाणा में दोगली भाजपा : पूर्व सीएम खट्टर बोले थे वाड्रा लैंड डील मामले में दम नहीं, अब उसी के नाम पर बीजेपी मांग रही वोट
मंत्री कोंडा सुरेखा ने वापस लिए अपने शब्द, केटीआर को बताया था नागा चैतन्य और सामंथा के तलाक का कारण
Daily Horoscope