लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने अधिकारियों को गढ़मुक्तेश्वर के प्रमुख पर्यटन स्थलों का विकास करने के लिए व्यापक कार्य योजना जल्द से जल्द बनाकर पेश करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टिकोण से गढ़मुक्तेश्वर का विकास कराने के लिए मेला क्षेत्र को विकसित किया जाए। मुख्य सचिव ने कहा कि मेला क्षेत्र को विकसित करने के लिए संबंधित क्षेत्र को ग्रीन बेल्ट घोषित कराने के साथ-साथ विकासशील कार्य योजना बनाई जाए।
मुख्य सचिव ने शास्त्री भवन स्थित गढ़मुक्ते श्वर के प्रमुख पर्यटन स्थलों के विकास के लिए बैठक कर वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त पार्किं ग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। गंगा नदी के घाटों की मरम्मत कराकर स्थायी घाट बनवाए जाएं। गंगा नदी पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए पूजा स्थल विकसित कराया जाए। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई कार्य योजनाओं का संचालन प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वयन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं में और अधिक गति लाकर प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन क्षेत्रों को विकसित कराकर पर्यटन यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि अधिक से अधिक पर्यटक प्रदेश के प्रमुख स्थलों की ओर अधिक आकर्षित हो सकें।
बैठक में प्रमुख सचिव (सूचना एवं पर्यटन) अवनीश कुमार अवस्थी, हापुड़ के जिलाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व क्षेत्रीय प्रतिनिधि उपस्थित थे।
--आईएएनएस
जम्मू-कश्मीर की बर्बादी के लिए तीन खानदान जिम्मेदार - पीएम मोदी
पाकिस्तानी रक्षा मंत्री के बयान पर शाह बोले : कांग्रेस और पाकिस्तान के इरादे भी एक हैं और एजेंडा भी
अनुच्छेद 370 की बहाली पर हमारी और कांग्रेस-एनसी गठबंधन की राय एक- पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
Daily Horoscope