हापुड़। देश में ट्रिपल तलाक के मामले रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस बार ताजा मामला यूपी के एनसीआर में स्थित जनपद हापुड़ का है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को एक छोटे से कागज के टुकड़े पर लिखकर तलाक दे दिया और अपनी जिंदगी से बेदखल कर दिया। उसके ही पति ने चंद सैकंडों में उस महिला के सपनों को चकनाचूर कर दिया। अब पीड़ित महिला ने पुलिस से न्याय के लिए गुहार लगाई है।
मामला हापुड़ के थाना पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के खटीकान का है। यहाँ खटीकान निवासी स्व. युसूफ की बेटी रिजवाना की शादी 23 फरवरी 2015 को मेरठ के शाहपीर गेट निवासी युवक फिरोज से हुई थी। अब पीड़िता रिजवाना का आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी की हुई है और वो मेरे साथ मारपीट करता था। मैं इसका विरोध किया करती थी तो वो मेरे साथ मारपीट करता था और मुझको बंधक बनाकर रखता था। जिसके बाद रिजवाना अपने घर पिलखुआ में आ गयी।
फिर बाद में कुछ दिन फिरोज रिजवाना को लेने उसके घर आया। जहां रिजवाना के परिवार और रिश्तेदार वाले भी गांव में पंचायत करके उसको फिरोज के साथ ससुराल भेज दिया। आरोप है कि फिरोज फिर भी उससे मारपीट किया करता था और हर बार की तरह इस बार भी रिजवाना अपने घर को आ गयी लेकिन इस बार फिरोज अपनी पत्नी रिजवाना को लेने पिलखुआ रिजवाना के घर नहीं आया बल्कि फिरोज ने रिजवाना को एक कागज के टुकड़े पर तीन बार तलाक लिखकर भेज दिया और अपनी जिंदगी से पीछा छुड़ा लिया।
अवधेश राय हत्याकांड : 32 साल पुराने हत्या के एक मामले में मुख्तार अंसारी दोषी करार
बिहार में निमार्णाधीन पुल गिरने पर नीतीश ने मानी गलती, कहा- ठीक से नहीं बन रहा था
महाभारत' के अभिनेता गुफी पेंटल का निधन
Daily Horoscope