जनपद हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिसमें रिश्वत नहीं देने पर सरकारी अस्पताल के स्टॉफ ने जच्चा बच्चा के कमरे की बिजली बंद कर दी। यहां तक कि आरोपी स्टॉफ ने जच्चा बच्चा को रिश्वत देने के बाद दूध पिलाने की बात कह डाली। जिससे काफी देर तक जच्चा व उसके नवजात बच्चे को घुटन से भरे कमरे में बिना पंखे काफी देर तक समय गुजरना पड़ा। तो वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टर ने पीड़ितों की कवरेज के दौरान भी मीडिया से कैमरे पर बदसलूकी करने का प्रयास किया।
पीड़ित परिवार की मानें तो वह अपनी बीवी को रूटिंग चेकअप के लिए जनपद हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे जहां अचानक उनकी पत्नी को लेबर पेन होने लगा। जिसके चलते अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने तुरंत गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करने की बात कही थी। जिसके बाद पीड़ित ने महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया और करीब डेढ़ घंटे बाद अस्पताल में मौजूदा डॉक्टर ने महिला की सफलतापूर्वक डिलीवरी करा दी।
जिसके बाद मौजूदा डॉक्टर व स्टॉफ की शिफ्ट खत्म हो गई। आरोप है क़ि दूसरी शिफ्ट में पहुंचे लेबर रूम स्टाफ ने जच्चा बच्चा व उसके परिवार से बच्चे की डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा को बेड उपलब्ध कराने व लेबर रूम में जच्चा बच्चा के लिए पंखा चलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की, पीड़ित द्वारा रिश्वत न देने पर आरोपी लेबर रुम स्टाफ ने पीड़ित को बेड उपलब्ध कराने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिजनों के द्वारा अस्पताल में हंगामा किया गया। किसी तरह पीड़ित परिवार ने जच्चा बच्चा को अस्पताल के बेड पर लिटा तो दिया लेकिन रिश्वत न मिलने से क्षुब्ध अस्पताल स्टॉफ ने लेबर रूम के उस कमरे का बिजली कनेक्शन ही बंद कर दिया जिसके चलते काफी देर तक पीड़ित परिवार में जच्चा-बच्चा को इस गर्मी में बिना पंखे के काफी समय निकालना पड़ा। पीड़ित द्वारा काफी मिन्नतें करने के बाद भी आरोपी अस्पताल स्टॉफ ने जच्चा बच्चा के कमरे की बिजली चालू नहीं की तो वहीं मीडिया के दखल के बाद किसी तरह जच्चा बच्चा के कमरे की बिजली तो चालू हो गई लेकिन अस्पताल का मौजूदा स्टॉफ अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए मीडिया से ही मिल गया।
दिल्ली में सबसे अधिक फर्जी यूनिवर्सिटी, यूजीसी ने सूची जारी की, यहां देखें
मणिपुर में कुकी-ज़ो लोगों की गिरफ्तारी के खिलाफ बेमियादी बंद से 2 जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त
एशियाई खेल - अन्नू रानी ने किया सीज़न का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भालाफेंक में स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope