• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

योगी जी देख रहे हैं आप हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल,रिश्वत न देने पर लेबर रूम की बिजली बंद कर दी

stop electricity of Labor room for money in hapur - Hapur News in Hindi

जनपद हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मानवता को शर्मसार करने का मामला सामने आया है जिसमें रिश्वत नहीं देने पर सरकारी अस्पताल के स्टॉफ ने जच्चा बच्चा के कमरे की बिजली बंद कर दी। यहां तक कि आरोपी स्टॉफ ने जच्चा बच्चा को रिश्वत देने के बाद दूध पिलाने की बात कह डाली। जिससे काफी देर तक जच्चा व उसके नवजात बच्चे को घुटन से भरे कमरे में बिना पंखे काफी देर तक समय गुजरना पड़ा। तो वहीं मौके पर मौजूद डॉक्टर ने पीड़ितों की कवरेज के दौरान भी मीडिया से कैमरे पर बदसलूकी करने का प्रयास किया।


पीड़ित परिवार की मानें तो वह अपनी बीवी को रूटिंग चेकअप के लिए जनपद हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आए थे जहां अचानक उनकी पत्नी को लेबर पेन होने लगा। जिसके चलते अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने तुरंत गर्भवती महिला को अस्पताल में भर्ती करने की बात कही थी। जिसके बाद पीड़ित ने महिला को अस्पताल में भर्ती करा दिया और करीब डेढ़ घंटे बाद अस्पताल में मौजूदा डॉक्टर ने महिला की सफलतापूर्वक डिलीवरी करा दी।


जिसके बाद मौजूदा डॉक्टर व स्टॉफ की शिफ्ट खत्म हो गई। आरोप है क़ि दूसरी शिफ्ट में पहुंचे लेबर रूम स्टाफ ने जच्चा बच्चा व उसके परिवार से बच्चे की डिलीवरी के बाद जच्चा बच्चा को बेड उपलब्ध कराने व लेबर रूम में जच्चा बच्चा के लिए पंखा चलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की, पीड़ित द्वारा रिश्वत न देने पर आरोपी लेबर रुम स्टाफ ने पीड़ित को बेड उपलब्ध कराने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित परिजनों के द्वारा अस्पताल में हंगामा किया गया। किसी तरह पीड़ित परिवार ने जच्चा बच्चा को अस्पताल के बेड पर लिटा तो दिया लेकिन रिश्वत न मिलने से क्षुब्ध अस्पताल स्टॉफ ने लेबर रूम के उस कमरे का बिजली कनेक्शन ही बंद कर दिया जिसके चलते काफी देर तक पीड़ित परिवार में जच्चा-बच्चा को इस गर्मी में बिना पंखे के काफी समय निकालना पड़ा। पीड़ित द्वारा काफी मिन्नतें करने के बाद भी आरोपी अस्पताल स्टॉफ ने जच्चा बच्चा के कमरे की बिजली चालू नहीं की तो वहीं मीडिया के दखल के बाद किसी तरह जच्चा बच्चा के कमरे की बिजली तो चालू हो गई लेकिन अस्पताल का मौजूदा स्टॉफ अपनी इस नाकामी को छुपाने के लिए मीडिया से ही मिल गया।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-stop electricity of Labor room for money in hapur
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: stop electricity, labor room, money, hapur, siddarth nath singh, up goverment, yogi adityanath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, hapur news, hapur news in hindi, real time hapur city news, real time news, hapur news khas khabar, hapur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved