हापुड़। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने हापुड़ पुलिस की संयुक्त टीम ने हापुड़ कोतवाली इलाके में बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में 50 हजार के इनामी बदमाश मोहन पासी को मार गिराया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टीम को मौके से एक पिस्टल और 9 एमएम की मैगजीन बरामद की है। वहीं मौके से एक बदमाश भाग निकला, जिसकी तलाश जारी है। मारा गया बदमाश आजमगढ़ जिले के जहानागंज इलाके के समशुद्दीनपुर का रहने वाला था।
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, टीम को खबर मिली थी कि 50 हजार रुपए का इनामी अपने साथियों से मिलने सोमवार रात हापुड़ कोतवाली इलाके में आने वाला है। इस सूचना पर एसटीएस टीम ने कोतवाली पुलिस की मद्द से इलाके की घेराबंदी कर ली। सोमवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो संदिग्धों को टीम ने रोका, लेकिन वह पुलिस पर गोली चलाते हुए भागने लगे।
इस पर टीम ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसका साथी मौके से भाग निकला। घायल बदमाश को हापुड़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
एसटीएफ ने बताया कि मृत बदमाश की शिनाख्त आजमगढ़ जिले के जहानागंज इलाके के समशुद्दीनपुर निवासी मोहन पासी के रूप में हुई। एसटीएफ के अनुसार, मोहन पासी के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व गिरोहबंद अधिनियम के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक, पासी आजमगढ़ के थाना जहानागंज का मजारिया हिस्ट्रीशीटर था। हत्या के एक मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी थी, लेकिन वह फरार हो गया था। उसे पकड़ने के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र,यहां देखें LIVE
सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी : अनजान महिला ने कहा-लॉरेंस बिश्नोई को भेजूं क्या
बांदीकुई में बोरवेल के पास गड्ढे में गिरी बालिका 17 घंटे बाद सकुशल निकाली गई
Daily Horoscope