हापुड़। एशिया में मशहूर यूपी के जनपद हापुड़ की
हेंडलूम नगरी पिलखुआ को अब ऐसा मानो जैसे किसी की नजर सी लग गयी है। क्योंकि
हेंडलूम नगरी में लगातर बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। ताजा मामला पिलखुआ की बस अड्डा चौकी से मात्र 100
मीटर की दूरी से नेशनल हाइवे पर बने दवाई व्यापारी के घर को नकाब पोश आधा
दर्जन हथियारों से लेस बदमाशों ने अपना निशाना बना लिया और हजारों की
नगदी,लाखों के जेवरात की डकैती करके बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते की
आलाधिकारी समेत कई थानों की फ़ोर्स घटना स्थल पर पहुंच गई और मामले की
गंभीरता से जाँच में जुट गई है। बताया ये भी जा रहा है की पीड़ित व्यापारी का
बड़ा भाई भाजपा नेता है जिससे पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल पर खुद
मामले की जाँच की।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें की हापुड़ के थाना पिलखुवा के हाईवे पर दवाई व्यापारी अमित
अपने पूरे परिवार के साथ रहता है और देर रात को व्यापारी के बेटे और
बहू किसी काम से बाहर गए हुए थे तभी नकाब पोश बदमाशों ने मौके का फायदा
उठाते हुए घर पर धावा बोल दिया और देर रात आधा दर्जन से अधिक नक़ाबपोश
बदमाशों ने गेट का ताला तोड़कर अमित के मकान में घूस गए और दवा व्यापारी
अमित के परिवार को हथियारों के बल पर नक़ाबपोश बदमाशों ने बंधक बनाकर डैकती
डाल दी । बदमाशों ने दवा व्यापारी की माँ , और दो बेटों को बंधक बनाकर घर
में जमकर लूटपाट की और घटना के बाद बड़े आराम से मौक़े से फ़रार हो गये ।
दवा व्यापारी के घर डैकती की सूचना आग की तरह पुरे पिलखुआ में फैल गई। पुलिस की बात मानें तो पुलिस जल्द ख़ुलासे की बात कह रही है।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope