हापुड़। थाना पिलखुवा पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से उत्तराखंड, दिल्ली और बागपत से चोरी की गई तीन एक्सयूवी लग्जरी कारें, पांच जोड़ी फर्जी नंबर प्लेट, वाहन चोरी करने के उपकरण और अवैध असलहा बरामद किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गिरफ्तार आरोपियों में अजय इस गिरोह का सरगना है, जो थाना पिलखुवा क्षेत्र में दर्ज कई मामलों में फरार चल रहा था। उसके साथ पकड़ा गया इरफान मुजफ्फरनगर जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट समेत कई मामलों में वांछित था, जिसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। तीसरे आरोपी के खिलाफ भी विभिन्न मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से लग्जरी कारों और अन्य वाहनों की चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर उन्हें बेचने का काम करता था। गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ दिल्ली, उत्तराखंड, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और हापुड़ सहित विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत ढाई दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि इस गिरोह के खुलासे से कई जिलों की वाहन चोरी की घटनाओं के राजफाश होने की संभावना है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
गुजरात : आणंद और पादरा को जोड़ने वाला पुल टूटा,नदी में समा गईं कई गाड़ियां,तीन की मौत
महागठबंधन का बिहार बंद : राहुल गांधी बोले-महाराष्ट्र की तरह बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही
आलिया भट्ट की पूर्व सेक्रेटरी वेदिका शेट्टी 77 लाख की धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार
Daily Horoscope