शक्ति ठाकुर
हापुड़। मन में मां वैष्णो देवी के दर्शन की अभिलाषा हो और समय की कमी के चलते आप जम्मू नहीं जा सकते हैं तो परेशान नहीं हों। आप उत्तणर प्रदेश के हापुड़ जनपद के गांव सपनावत में मां वैष्णोंर देवी के दर्शन कर सकते हैं। हापुड़ में मां वैष्णो देवी की तर्ज पर बना विशाल भव्य वैष्णो देवी धाम मंदिर 8 साल के लंबे इंतजार के बाद नवरात्र में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गया है। माता वैष्णो देवी मंदिर कटरा जम्मू से लाई गई मां की ज्योति व मां वैष्णो देवी की तर्ज पर बनी भव्य वैष्णो गुफा इस मंदिर का मुख्य आकर्षण है, जिसके दर्शन करने व मां की अनुकंपा पाने के लिए यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। नवरात्र के अवसर पर इस मंदिर को भव्यम तरीके से सजाया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मंदिर सरंक्षक संजीव गुप्ताे बताते हैं कि हापुड़ जनपद के सपनावत में बने इस मंदिर में माता के दर्शन कर आप जम्मू में मां वैष्णो के दर्शन कर पाने की अनुभूति कर पाएंगे। इस मंदिर के विशेष आकर्षण के बारे में बात करें तो मां वैष्णो देवी की तरह ही इस वैष्णो देवी धाम मंदिर का निर्माण किया गया है। मां वैष्णो देवी की तरह ही यहां पर भी भव्य गुफा का निर्माण कराया गया है। इस गुफा से गुजरने के बाद ही भक्त मां के तीन पिंडी रूपों के दर्शन करेंगे। माता वैष्णोै देवी मंदिर जम्मूी की गुफा की तरह ही इस गुफा को बनाया गया है, जो मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केन्द्रह बनी हुई है।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope