हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ में दूध व्यापारी
संदिग्ध परिस्तिथियों में लापता हो गया है बताया जा रहा है कि दूध व्यापारी
मोहित बुधवार शाम से लापता है। दूध व्यापारी मोहित बुधवार शाम दूध लेकर निकला
था और घर वापस नहीं लौटा। जब गुरूवार तक भी मोहित अपने घर नहीं लौटा तो
परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर तलाश शुरू कर दी। पुलिस की तलाश में सिटी
कोतवाली क्षेत्र के मोहित की बाइक और खून लगा हेलमेट और टीशर्ट बरामद होती
है, लेकिन मोहित नहीं मिलता है पुलिस के अधिकारियों ने सर्च ऑपरेशन के लिए
अब मेरठ से ड्रोन कैमरा मंगवाया है, जिसकी सहायता से मोहित की तलाश की
जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आप पुलिस के अधिकारियों को देख सकते है कैसे भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ दूध
व्यापारी मोहित की तलाश में जुटी है, लेकिन मोहित का कुछ पता नहीं चल
पा रहा है। जिसको ढूँढना पुलिस के लिए भी अब चुनौती बनता जा रहा है। वहीं इस
मामले में ग्रामीणों और परिजनों की मानें तो मोहित बुधवार देर शाम से घर से निकला
हुआ था और फिर घर वापस नहीं लौटा, जिसकी काफी तलाश की गयी लेकिन वो नहीं
मिला सिर्फ उसके रामपुर रोड पर खून में सने कपड़े और बाइक बरामद हुई है।
परिजनों ने मोहित के अपहरण की बात कही है।
आपको
बता दें की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र फागोता गांव का 26 वर्षीय मोहित दूध
व्यापारी है जिसकी शादी हो चुकी है और मोहित के एक बच्चा भी है और
मोहित आसपास के गाँवों में में दूध सप्लाई करता है और बुधवार शाम भी मोहित
क्षेत्र में दूध देने के लिये निकला था देर रात तक मोहित अपने घर नहीं
पहुंचा तो परिजन परेशान होने लगे काफी ढूंढ़ने की कोशिश की लेकिन मोहित का
कुछ पता नहीं लगा फिर परिजनों ने पुलिस को सुचना पुलिस विभाग में हड़कंप मच
गया और मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई। लेकिन जब पुलिस को कुछ हाथ नहीं
लगा तो डॉग स्क्वॉयड को भी बुला लिया पुलिस को सिटी कोतवाली क्षेत्र के
रामपुर रोड पर मोहित के कपड़े, मोबाइल और दूध के ड्रम में चप्पलें मिली है। इन सामान मिलने से पुलिस में हड़कंप मच गया और सर्च ऑपरेशन के लिए
अधिकारियों ने मेरठ से ड्रोन मंगवाया है, जिसकी सहायता से मोहित की तलाश की
जा रहा है।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope