चलिए अब आपको विस्तार से बताते है की पूरा घटनाक्रम क्या है, दरअसल
कई दर्जनों लोगों ने बैंक से अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक के लोन लिया हुआ
है। और काफी बकायेदार लोन का पैसा जमा नहीं कर रहे है जिससे बैंक को काफी
परेशानी हो रही है इसी को देखते हुए अमिन रामप्रसाद ने हापुड़ तहसीलदार से
कबायेदारों के खिलाफ तहसील ने नोटिस जारी करा लिए लेकिन अमिन ने बड़े
बकायेदारों को बचाने के लिए सभी नोटिस कूड़े के ढेर में फेंक दिया और किसी
भी बकायेदारो को वो नोटिस नहीं दिए। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब कूड़े के
ढेर में नोटिसों को पड़े देखा तो अधिकारी को सूचना दी, लेकिन कोई भी अधिकारी
मौके पर नहीं पहुंचा। जब काफी देर तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा तो लोगों ने
खुद की नोटिसों को उठाया और अधिकारियों के पास ले गए। ये भी पढ़ें - यहां डॉक्टर नहीं, भूत-प्रेत करते है इलाज
एशियाई खेलों में तभी भाग लूंगी जब मसला सुलझ जाएगा: साक्षी मलिक
खड़गे ने मोदी पर साध निशाना, कहा - मणिपुर हिंसा पर आपकी चुप्पी लोगों के जले पर नमक छिड़क रही है
NCP अध्यक्ष शरद पवार का बड़ा फैसला : सुप्रिया सुले व प्रफुल्ल पटेल बने एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष
Daily Horoscope