हापुड़।यूपी के जनपद हापुड़ के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के शंकरगंज में जिला
प्रशासन और फ़ूड विभाग के टीम ने किराना गोदाम पर बड़ी छापेमार कार्रवाई की
है।जिला प्रशासन और फ़ूड विभाग की इस छापेमार कार्रवाई से किराना
व्यापारियों समेत अन्य व्यापारियों में हड़कम्प मचा गया है। फ़ूड विभाग की
टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए चाय की पट्टी,बादाम ,बिस्किट , दाल और
भारी मात्रा में मिले अन्य एक्सपायरी डेट के सामान को जब्त करके जाँच को
भेज दिए हैं। अधिकारी अब जाँच रिपोर्ट आ जाने के बाद ही उचित कार्रवाई की बात कर
रहे है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि डीएम को काफी समय से शिकायत मिल रही थी की एक गोदाम
में अवैध रूप से किराना के एक्सपायरी प्रोडेक्ट का काम चल रहा है तो डीएम
को मिली शिकायत पर आज जिला प्रशासन ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ एक गोदाम
में छापेमारी की। जिसमें किराना,एग्रीकल्चर व् अन्य सामान मिले। अधिकारियों ने
किराना के सामान को देखा तो उसमें एक्सपायरी डेट के प्रोडेक्ट बरामद हुए।
अधिकारियों ने एक्सपायरी डेट के प्रोडेक्ट समेत अन्य सामानों के सैंपल भरके
जांच को भेज दिए।
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope