हापुड़। यूपी
में योगी सरकार आने के बाद भी दबंगों का कहर लगातार जारी है, योगी सरकार ने
वादा किया था कि यूपी में कही भी गुंडाराज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। लेकिन
दबंग सरकार को ठेंगा दिखाते नज़र आ रहे है,ताज़ा मामला जनपद हापुड़ का है,
यहाँ थाना गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर स्थित टोल प्लाजा पर
टोल कर्मचारी के पैसे मांगने पर दबंग आग बबूला हो गए और आधा दर्जन
गाड़ियों में सवार दबंग गाड़ी से बाहार उतरकर टोल कर्मचारी के साथ मारपीट शुरू
कर दी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आप तस्वीरों में भी देख सकते है कि कैसे दबंग लोग
कर्मचारियों से मारपीट कर रहे है और जब जान बचाकर टोल कर्मचारी एक कमरे में
जा घुसे तो दबंगों ने कमरे में घुसकर भी तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। दबंगों की ये
सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर
पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है लेकिन तब तक दबंग मौके से फरार हो
गए।
आपको
बता दें कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र के हाईवे पर टोल प्लाजा पर करीब आधा दर्जन
कार टोल प्लाजा पर आती है और टोल प्लाजा पर बैठे टोलकर्मी टोल पैसे मांगे
है पैसे मांगने पार दबंग आग बबूला हो जाते है और गालीगलौच करने लगते है
लेकिन टोलकर्मी पैसे मांगते रहते है, दबंग अपनी-अपनी कार से बाहर निकलते है
और टोलकर्मी से मारपीट शुरू कर देते है। टोलकर्मी जैसे-तैसे करके अपनी जान
बचाकर वहाँ से भाग निकलता है। दबंगों ने धारदार हथियार लेकर टोल ऑफिस पर जाकर
तोड़फोड़ की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची इतने में सभी
मौके से फरार हो जाते है,फ़िलहाल पुलिस मैनेजर से तहरीर लेकर सभी तथ्यों पर
जांच कर रही है।
नोएडा के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से यूपी-एनसीआर में बढ़ेगी कनेक्टिविटी : पीएम मोदी
सोनिया गांधी और राहुल गांधी का गठबंधन जॉर्ज सोरोस के साथ था : प्रल्हाद जोशी
संसद में गतिरोध समाप्त करने के लिए उपराष्ट्रपति से मिलेंगे सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता
Daily Horoscope