हापुड़। यूपी
के जनपद हापुड़ में तेज रफ़्तार एसडीएम की गाड़ी का कहर देखने को मिला है।
यहाँ थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर तीन छात्रों को बुलंदशहर
के एसडीएम की गाडी ने रौंद दिया। जिसमेंं से एक आकिब नाम के छात्र की मौत हो
गई हैं व दो अन्य छात्र घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी
अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों एक छात्रों की हालत को गंभीर देखते
हुए मेरठ रेफर कर दिया। वहीं हॉस्पिटल में पहुंचे पुलिस पुलिस के
अधिकारियों का कहना है की गाड़ी को गाजियाबाद की भोजपुर पुलिस ने पकड़ लिया है
और जाँच की जा रही है की गाड़ी किसकी है। जानकारी के मुताबिक गाड़ी बुलंदशहर
एसडीम ऋतू भार्गव की बताई जा रही हैं जिसे उनका ड्राइवर पवन चला रहा था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड पर स्थित बतिष्ठा
क्रिश्चन एकेडमी में से आज जब स्कूल की छुट्टी छात्र अपने अपने घरों को जा
रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार तीन छात्रों अजर,गौरव और आकिब को
बुलंदशहर के एसडीएम की तेज रफ़्तार गाडी ने रौंद दिया और फरार हो गए। जिसमें
से आकिब नाम के छात्र की मौत हो गई हैं। वहीं अन्य दोनों छात्रों छात्रों
को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
लोगों का कहना है कि बोलेरो कार किसी आम
आदमी की नहीं थी बल्कि एसडीएम की कार थी । जिसने तीनों को रोंदा है। ये बुलेरो
कार बुलंदशहर के एसडीएम की बताई जा रही है और पुलिस ने गाजियाबाद के
भोजपुर पुलिस ने बोलेरो कार सवार को पकड़ लिया है।तो वहीं अस्पताल में भर्ती दो छात्र की हालत गंभीर है और मेरठ रेफर कर दिया है।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope