हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के धौलाना थाने की पुलिस ने
एक गांव के जंगल से हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 तमंचे
बरामद किया है। गिरफ्तार तस्कर बदायूं से तमंचे लाकर यहां बेचता था।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
एसपी हेमंत कुटियाल ने गुरुवार को बताया, "गिरफ्तार तस्कर फरमान बझैड़ा
गांव का निवासी है। बुधवार देर शाम वह तमंचे बेचने के लिए कहीं जाने वाला
था। तभी मुखबिर की सूचना पर एसओ धौलाना पुलिस बल के साथ पहुंचे और उसे दबोच
लिया। उसके पास से 10 तमंचे मिले हैं।"
उन्होंने बताया कि फरमान इससे पूर्व भी अवैध हथियार रखने और बेचने के मामले में पकड़ा जा चुका है।
एसपी
ने कहा, "फरमान ने पूछताछ में बताया कि वह बदायूं व सिकंदराबाद से तमंचा
लाकर यहां के गांव व कस्बों में बेचता था। अब तक वह सैकड़ों तमंचे बेच चुका
है।"
आईएएनएस
महाराष्ट्र: पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, मुंबई के आजाद मैदान में तैयारी जारी
अडानी मामले पर INDIA गठबंधन का संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन
दिल्ली में सांस पर संकट बरकरार, AQI 300 पार
Daily Horoscope