हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के बिवांर थाना क्षेत्र के एक गांव में अपने छोटे भाई के साथ बुधवार को खेत गई चौदह साल की एक लडकी के साथ निजी ट्यूबवेल में बंधक बनाकर तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर तीनों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अपर पुलिस अधीक्षक लाल साहब यादव ने बताया, ‘बुधवार को चौदह साल की एक लडकी अपने छोटे भाई के साथ खेत में फसल की रखवाली के लिए गई थी, वहां पहले से मौजूद चांदबाबू, संजय और आनंद ने उसके भाई को बहलाकर खेलने के लिए भेज दिया और लडकी नजदीक के निजी ट्यूबवेल (नलकूप) में तीन घंटे तक बंधक बनाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया।’ उन्होंने बताया, ‘लडकी ने लोक लाज के भय से परिजनों को घटना नहीं बताई थी, लेकिन छोटे भाई के बताने के बाद लडकी की पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तीनों युवकों को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पीडिता को चिकित्सीय जांच के लिए जिले की सरकारी अस्पताल भेजा है।’
जमशेदपुर में अपहरण के बाद युवक की हत्या, दो गिरफ्तार
बारात में युवक की देशी कट्टे से गोली मारकर हत्या करने के आरोप में आरोपी गिरफ्तार
नीमच में समुदाय विशेष के शक में पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या करने वाला गिरफ्तार
Daily Horoscope