हापुड़। यूपी के जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा क्षेत्र के हाईवे पर दिन-दहाड़े कार सवार बदमाशों ने डाक्टर के बेटे (मेडिकल कॉलेज के छात्र) का अपहरण कर लिया। डॉक्टर का बेटा वासु चौधरी जीएम मेडिकल कॉलेज में बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है। वासु कॉलेज के पास कार से पहुंचा तभी ब्लैक रंग की कार सवार बदमाशों ने वासु की कार रोकी और उसके साथ मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस को वासु की कार नेशनल हाईवे किनारे खड़ी मिली है, मगर वासु का अब तक कोई सुराग नहीं लगा है। वासु ने अपने अपहरण की सूचना अपने दोस्त को दी। वासु के अपहरण की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मे हड़कम्प मच गया। वही पुलिस की तीन टीमें वासु को तलाशने मे जुट गईं।
मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र का है। हापुड़ प्राइवेट हॉस्पिटल के नामी डॉक्टर एसपी सिंह का बेटा वासु चौधरी पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के जीएस मेडिकल कॉलिज में बीएएमएस प्रथम की पढ़ाई कर रहा है। बुधवार को जब वह अपनी गाड़ी से हाईवे पर पहुंचा तो कार सवार अज्ञात बदमाशों ने उसका पीछा किया और कार रोककर अपहरण कर लिया। वासु ने अपने अपहरण की सूचना अपने दोस्त को भी दी थी की कोई ब्लैक कलर की कार है, उसमे कुछ लोग हैं और मारपीट करने की कोशिश कर रहे है। सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और मोके पर पहुंच गई। वासु का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। एसपी हेमत कुटियाल का कहना है कि सूचना मिली है और छात्र का नंबर ट्रेस पर लगाया गया है। उसे जल्द बरामद कर लिया जाएगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पैसे के लेनदेन में युवक की हत्या करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का आरोपी मुठभेड़ में गोली लगने के बाद हुआ गिरफ्तार
नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, नाबालिग को किया दस्तयाब
Daily Horoscope