ग्रेटर नोएडा । सड़क सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई। इसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनपद में ब्लैक स्पॉट की संख्या को कम करने की दिशा में कार्ययोजना बनाते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करें। विद्यालयों में अनफिट स्कूल वाहन सड़क पर न उतरने पाए और ओवरलोडिंग वाहनों पर लगाम लगाई जाए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौतमबुद्ध नगर जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर शत-प्रतिशत अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक हुई।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि जन सामान्य को यातायात नियमों का अधिक से अधिक पालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सड़क सुरक्षा को समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी गंभीरता से लेते हुए आपसी सामंजस्य स्थापित कर निरंतर अपनी-अपनी कार्रवाई सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालक शत-प्रतिशत यातायात नियमों का पालन करें तो सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। उन्होंने परिवहन विभाग, यातायात पुलिस और तीनों अथॉरिटी सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी बस, ऑटो एवं टैक्सी स्टैंड के निर्माण के लिए गंभीरता के साथ कार्रवाई करते हुए स्थलों को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए, ताकि अवैध स्टैंड, अतिक्रमण पर अंकुश लगाया जा सके।
उन्होंने परिवहन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि नियमित रूप से अभियान चलाकर अवैध स्टैंड, अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड, ओवरलोड वाहन एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। जनपद के ब्लैक स्पॉट को लेकर प्रभावी कार्रवाई करें। जनपद में बनाए गए अवैध कट, 29 एक्सीडेंट ब्लैक स्पॉट को सुधार करें।
डीएम के मुताबिक विद्यालय वाहनों की फिटनेस जांच, चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण और पुलिस से चरित्र का सत्यापन अवश्य कराएं। उन्होंने जनपद के समस्त विद्यालयों में गाड़ियों की फिटनेस जांच अवश्य कराने को भी कहा। उन्होंने प्राधिकरणों एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा कि जनपद में बारिश के कारण खराब सड़कों की मरम्मत जल्द कराए जाएं। मार्गों में घूमने वाले आवारा पशुओं पर रोक लगाने के निर्देश भी दिए गए। परिवहन विभाग को अनधिकृत वाहनों को बंद करने के लिए डंपिंग यार्ड निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
--आईएएनएस
महाकुंभ : रेलवे व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अश्विनी वैष्णव, कहा- अयोध्या, प्रयागराज के लिए चलेगी रिंग रेल
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर इंडिया ब्लॉक में चिंता उठ रही है : नलिन कोहली
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के बीच मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा का रखें खास ख्याल : एसएसपी नानक सिंह
Daily Horoscope