ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर में अपराधियों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्ध नगर द्वारा गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर सुदेश की बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित उसके फ्लैट को कुर्क कर लिया गया। इस फ्लैट की कीमत करीब 55 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी सुदेश के बिसरख थाना क्षेत्र में स्तिथ पंचशील हाइनेस सोसाइटी के फ्लैट को सील कर किया गया। इस फ्लैट की अनुमानित कीमत करीब 55 लाख रुपए है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आरोपी सुदेश उर्फ टिल्लू ने अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों के साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया था। इस दौरान एक फर्जी कंपनी बनाकर इन लोगों ने चिटफंड करते हुए सैकड़ों लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की थी। लोगों से लाखों रुपए लगवाने के बाद उसने उन्हें पैसे वापस नहीं किये। इसके बाद लोगों ने जब खुद को ठगा महसूस किया तो मुकदमा दर्ज कराया गया।(आईएएनएस)
मुख्यमंत्री की घोषणा : 100 यूनिट प्रतिमाह से ज्यादा उपभोग करने वाले परिवारों को भी पहले 100 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी, सरचार्ज भी खत्म
कांग्रेस ने 50 साल पहले गरीबी हटाने की गारंटी दी थी, ये कांग्रेस का सबसे बड़ा विश्वाघात - पीएम मोदी
हरियाणा में पहलवानों पर ज्यादती के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल ने पास किया निंदा प्रस्ताव
Daily Horoscope