ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दनकौर क्षेत्र के बांजरपुर गांव में बीती रात 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूटकर एलटी लाइन पर गिर गया। जिससे गांव के घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। इससे जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं गांव के सैकड़ों घरों में इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण फुंक गए।
थाना दनकौर के थानाध्यक्ष राजपाल तोमर ने बताया कि बांजरपुर गांव में बीती रात को हाइटेंशन लाइन टूटकर एलटी लाइन पर गिर गयी। इसके चलते गांव में हाई वोल्टेज बिजली आ गई।
उन्होंने बताया कि गांव के ही रहने वाले कपिल भाटी हाई वोल्टेज की वजह से डर कर अपने घर में लगे फ्रिज का बटन बंद करने गए तभी उन्हें करंट लग गया। गंभीर हालत में उन्हें गेट्रर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गिरफ्तारी पर संजय सिंह बोले - यह पीएम मोदी के डर और पीड़ा का सबूत है
क्रिकेटर शिखर धवन को आयशा मुखर्जी से तलाक मिला, कोर्ट ने मानसिक क्रूरता का आरोप बरकरार रखा
वह दिन दूर नहीं, जब केजरीवाल भी जेल के सलाखों में होंगे - मनोज तिवारी
Daily Horoscope