ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ युवकों के बीच मारपीट हो रही है। इन युवकों के बीच लात और घूंसे चल रहे हैं। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। सूरजपुर थाना क्षेत्र के कस्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें 6 युवक आपस में लड़ रहे हैं। युवकों की मारपीट दादरी सूरजपुर रोड पर हो रही है। इस दौरान वहां पर खड़ी हुई भीड़ तमाशबीन बनी हुई है। एक युवक को दो युवकों के द्वारा पीटा जा रहा है। वहीं एक दूसरा युवक भी मारपीट कर रहा है। वीडियो में चार युवक दिख रहे हैं। रोड पर मारपीट होने की वजह से कुछ देर के लिए वहां जाम की स्थिति हो गई। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इन लोगों के बीच हो रही इस मारपीट का किसी ने वीडियो बना लिया गया और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया और पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई।(आईएएनएस)
ओडिशा ट्रेन हादसा : मरने वालों की संख्या बढ़कर 280, 900 से अधिक घायल,PM ने स्थिति की समीक्षा के लिए की उच्च स्तरीय बैठक
'ऑपरेशन ब्लूस्टार' की बरसी से पहले स्वर्ण मंदिर के पास बम की अफवाह
ओडिशा ट्रेन हादसा: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया
Daily Horoscope