ग्रेटर नोएडा | ग्रेटर नोएडा में अफ्रीकी मूल नागरिकों द्वारा चलाई जा रही ड्रग्स फैक्ट्री के खुलासे के बाद जिले की सुरक्षा को पुख्ता करने की दिशा में पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में अवैध रूप से बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे विदेशी नागरिकों पर कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस ने अब यहां रहने वाले अवैध विदेशी नागरिकों का वेरीफिकेशन कर अवैध रूप से रह रहे 16 अफ्रीकी मूल के विदेशियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई अन्य सोसाइटी में भी की जा रही है। 16 अफ्रीकी मूल के विदेशियों को कोतवाली बीटा 2 पुलिस के साथ मिलकर लोकल इंटेलिजेंस यूनिट ने कासा ग्रांड टावर सेक्टर चाई 5 पर छापा मारकर पकडा है। ये सभी अवैध रूप से बिना वीजा और पासपोर्ट के रह रहे थे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश के बाद विदेशी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। जिसमें 16 अफ्रीकी मूल के विदेशियों नागरिकों का सत्यापन के समय दस्तावेज अवैध पाए गए। इसमे 3 महिलाएं भी शामिल है। इन लोगों के विरुद्ध विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है इस प्रकार की जांच अन्य सोसाइटी में भी की जा रही है जहां पर विदेशी नागरिक रह रहे हैं।(आईएएनएस)
काशी में विकास और विरासत का सपना धीरे-धीरे हो रहा साकार : पीएम मोदी
रुद्राक्ष सेंटर में सांस्कृतिक प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए प्रधानमंत्री मोदी
'गदर 2' की सफलता से बेहद खुश धर्मेंद्र, कहा- 'किस्मत वाला होता है बाप वो...'
Daily Horoscope